भारत आकर मानव तस्करी की शिकार हुई थीं स्प्लिट्सविला की प्रतिभागी हिबा? बयां की दर्दनाक कहानी
लोकप्रिय डेटिंग रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला 14’ की प्रतिभागी Hiba Trabelssi इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल, इस शो में हिबा अपने लिए साथी की तलाश में जुटी हैं। इस बीच उन्होंने अपनी जिंदगी के एक दर्दनाक दौर की कहानी बयां की है। भारत आकर फिल्म इंडस्ट्री में काम पाने के लिए उन्हें काफी तकलीफों से गुजरना पड़ा। हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान खुद हिबा ने इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यहां आने के बाद उनका किडनैप किया गया। उन्होंने तीन दिन बिना खाना-पानी के गुजारे। हिबा ने खुलासा किया कि भारत आने के बाद वह मानव तस्करी का शिकार हो चुकी हैं।बता दें कि हिबा ने स्प्लिट्सविला 14 के साथ छोटे पर्दे की दुनिया में दस्तक दी है। वह मॉडल हैं और साथ ही एक्टिंग भी करती हैं। एक फिल्म में वह कटरीना कैफ की बॉडी डबल के रूप में काम कर चुकी हैं। साथ ही एक तेलुगू फिल्म के गाने में हिबा को देखा जा चुका है। हालांकि, हिबा का यहां तक आने का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है। अपने सफर पर बात करते हुए हिबा ने कहा, ‘मैं जब पहली बार भारत में अपने मॉडलिंग करियर को शुरू करने आई तो मेरे साथ बड़ा स्कैम हुआ था। मेरे लिए वो ब्रेकडाउन मोमेंट था। मैं मानव तस्करी का शिकार हो गई थी और मुझे पता भी नहीं था। ये मेरी जिंदगी का सबसे डरावना पल था।’हिबा ने आगे बताया, ‘मैंने जिस इंसान पर सबसे ज्यादा भरोसा किया, उसी ने मेरा भरोसा तोड़ा था। मैं एकदम टूट गई थी। यह बेहद टॉर्चर भरा वक्त था। मेरे साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। मुझे किडनैप किया गया और एक कमरे में बिना खाना और पानी दिए तीन दिन तक बंद रखा गया। लेकिन मैंने हार नहीं मानी और उस बुरे सपने से निकल आई। मैं उस पूरे वाकये से बेहद डर गई थी, लेकिन उसने मुझे ताकतवर बनाया और मैं आगे बढ़ी।’हिबा का कहना है कि ‘उस खराब अनुभव का मेरे दिमाग और शरीर पर असर जरूर हुआ था। मैं अब स्प्लिट्सविला 14 में आकर खुश हूं और अच्छे की उम्मीद कर रही हूं।’ इंडस्ट्री में अपने सफर के बारे में भी हिबा ने कहा कि ‘जब मैंने इंडस्ट्री में काम की शुरुआत की थी तब बिना कनेक्शन और गॉडफादर के काम पाना बेहद मुश्किल था। मैं अपनी पूरी कोशिश कर रही हूं और एक-एक कदम के साथ आगे बढ़ रही हूं। मुझे यकीन है कि एक दिन मुझे सफलता जरूर मिलेगी और मैं इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाऊंगी।’