जशपुर

पर्युषण पर्व :आत्मशुद्धि और क्षमा याचना के महापर्व ‘पर्युषण’ की शुरुआत आज से , दस दिनों तक होंगे विविध कार्यक्रम

चक्रधर समारोह: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मांदर थामे थिरकते हुए दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध! सीएम के कर्मा नृत्य ने समारोह में बिखेरा उत्साह..

CG : संविलियन से छूटे 300 शिक्षाकर्मियों को फिर मिलेगा मौका, मंगाए प्रस्ताव

Ranchi One Way (1)
Raipur 10- (2)
previous arrow
next arrow

जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

जशपुर

जैन समाज ने आत्मशुद्धि और क्षमा याचना के महापर्व पर्युषण की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। यह पर्व 8 सितंबर से 17 सितंबर तक मनाया जाएगा, जिसमें 10 दिनों तक विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस दौरान गृहस्थ अनुयायी उत्तम क्षमा, मार्दव, आर्जव, शौच, सत्य, संयम, तप, त्याग, अकिंचन और ब्रह्मचर्य जैसे दस धर्मों की आराधना कर अपने-अपने भावो में निर्मलता का संचारण करते हैं।

जल जीवन मिशन योजना के 10 ठकेदारों का अनुबंध निरस्त

बता दें कि पर्व के दरमियान नित्य जिनाभिषेक, पूजन, आरती आदि बहुत ही उत्साह पूर्वक की जाती है। यह उत्साह और बढ़ाने के लिए ब्रह्मचारी आकाश जैन भईया बनारस और संगीतकार आनंद जैन भोपाल के सानिध्य में यह कार्यक्रम संपन्न होगा। इन 10 दिनों में पंडित आकाश जैन जी का रात्रि 7:30 बजे से 10 दिनों तक प्रतिदिन धार्मिक मंगल प्रवचन होगा। रात्रि 9 बजे से प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम भी रखा गया है जो जैन समाज की महिलाएं एवं जैन समाज के बच्चों द्वारा किया जाएगा।
ऑनलाइन गेमिंग में मुनाफे का लालच, डॉक्टर के साथ हुई 89 लाख की ठगी

गौरतलब है कि एक दिवस सुगंध दशमी को धूप खेवन तथा अनंत चतुर्दशी को जैन समाज के लोग अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर संयम पूर्वक व्रत उपवास भी करते हैं। अंत में अपने मित्रों परिवार और संसार की समस्त जीव राशि से अपनी वर्ष भर की भूलों के लिए परस्पर क्षमा याचना करते हुए इस पर्व का समापन होता है। जैन समाज के डिम्पल जैन ने बताया कि 10 लक्षण पर्व का हर साल इंतजार रहता है यह 10 दिन आत्म शुद्धि का पर्व है पूजा उपवास का पर्व है। शुद्ध व धार्मिक क्रियाओं के माध्यम से संयम द्वारा पापों के प्रक्षालन का पर्व है। इसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है।

नेशनल हाईवे 43 में जाम लगने पर एसआई और पुलिसकर्मी सस्पेंड, आईजी ने की करवाई

जैन समाज के अध्यक्ष भागचंद जैन अजमेरा एवं मंत्री मीनू जैन ने बताया कि दशलक्षण महापर्व के पावन अवसर पर निम्नानुसार कार्यक्रम सम्पन्न होंगे ।1. मंदिर जी में नीचे गर्भ गृह में अभिषेक एवं शांतीधारा T तत्पश्चात् उपर वेदी में अभिषेक शांतीधारा प्रातः 5.45 बजे से
2. दशलक्षण मण्डल विधान स्थल (मंच) पर अभिषेक, शांतीधारा प्रातः 7.00 बजे से बिधान पूजन→ दोपहर 3.00 बजे 3. स्वाध्याय
4. महाआरती→ सायं 7.00 बजे
तत्पश्चात ब्रह्मचारी आकाश भैया जी द्वारा मंगल प्रवचन 7:30 से होगा

चक्रधर समारोह का शुभारंभ: सीएम साय की घोषणा-रायगढ़ में खुलेगा संगीत महाविद्यालय

जशपुर में आज दसलक्षण के प्रथम दिन श्री जी को विराजमान करने का सौभाग्य गुलाबचंद जैन,राज कुमार पटौदी को प्राप्त हूआ, एवम् शांतिधारा करने का सौभाग्य श प्रकाशचंद गंगवाल और अमित कुमार गंगवाल को प्राप्त हुआ ।

चक्रधर समारोह: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मांदर थामे थिरकते हुए दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध! सीएम के कर्मा नृत्य ने समारोह में बिखेरा उत्साह..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page