रॉयल बस दुर्घटनाग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित,ड्राइवर गंभीर रायपुर से कुनकुरी जा रही थी यात्री बस,चालक को झपकी आने की वजह से हुई दुर्घटना
बगीचा :
रायपुर से कुनकुरी जा रही यात्री बस रॉयल दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।बस के चालक को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिकी उपचार उपरांत कुनकुरी रेफर किया गया है वहीं इस दुर्घटना में राहत भरी खबर यह है कि कोई भारी जान माल की हानि नहीं हुई है।
ज्ञात हो कि रायपुर से कुनकुरी चलने वाली यात्री बस रॉयल रोजाना की भाँति आज भी सुबह बगीचा होते हुवे कुनकुरी के लिये निकली। इस दौरान जैसे ही बस साहीडांड के पास पहुंची बस के चालक की नींद से आँख लग गई और पलक झपकते ही बस सड़क किनारे दीवाल से जा टकराई। बताया जा रहा इस दुर्घटना में बस के चालक को चोटें आई है वहीं बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। दुर्घटना उपरांत चालक को साहीडांड के अस्पताल में प्राथमिकी उपचार करा कुनकुरी रिफर किया गया है। बस में सवार सभी यात्रियों को पीछे से आ रही यात्री बस गुप्ता से कुनकुरी भेजा गया।