तीन अस्पतालों पर जुर्माना: लाइसेंस अवधि खत्म होने के बाद भी हो रहा संचालन, 20 की जगह लगाए थे 57 बेड
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिंग होम एक्ट के तहत तीन अस्पतालों पर 20- 20 हजार का जुर्माना लगाया है। इनमे सुपेला नर्सिंग होम, सिन्हा नर्सिंग होम और महिमा हॉस्पिटल शामिल है। टीम ने इन अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया था। जांच के दौरान पता चला कि लाइसेंस अवधि समाप्त होने के बाद भी अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है। वहीं एक अस्पताल को 20 बेड की ही अनुमति थी, लेकिन 57 बेड लगा रखे थे।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भिलाई के सुपेला नर्सिंग होम पहुंची। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि अस्पताल को नर्सिंग होम एक्ट के तहत आठ बिस्तर संचालन का लाइसेंस मिला था, जो कि समाप्त हो गया है। लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया गया और अस्पताल संचालित किया जा रहा है। इस तरह नर्सिंग होम एक्ट के प्रावधान का उल्लंघन करने पर अस्पताल पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
वहीं सुपेला में ही स्थित सिन्हा अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया। यहां पर जांच के दौरान पता चला कि 10 बिस्तर वाला अस्पताल का संचालन बिना लाइसेंस ही हो रहा था। इस पर नर्सिंग होम एक्ट के तहत 20 हजार का जुर्माने की कार्यवाही की गई है। वहीं कादम्बरी नगर के महिमा अस्पताल को 20 बेड के लिए लाइसेंस मिला था, लेकिन 57 बिस्तर का संचालन किया जा रहा था। सभी पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है।