जशपुर
वनरक्षकों के सीधी भर्ती हेतु शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण आज से शुरू
अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर 8224913882 कर सकते हैं संपर्क
सीएम साय ने अपेक्स बैंक जशपुर के नवीन शाखा भवन और बगीचा तमनार में नवीन शाखा का वर्चुअली किया शुभारंभ
जशपुरनगर
वनमण्डल अंतर्गत नोडल वनमण्डल में वनरक्षकों के सीधी भर्ती हेतु शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण 11 से 18 दिसम्बर तक रणजिता स्टेडियम जशपुर में आयोजित है।
वनमण्डलाधिकारी जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी वनरक्षक भर्ती से संबंधित शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण की विस्तृत जानकारी वनमण्डल कार्यालय के टोल फ्री नम्बर 8224913882 पर मुख्यलिपिक श्री दया राम भगत से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।