रायगढ़राजनीति

पीएम मोदी बोले- छत्तीसगढ़ हमारे देश का पावर हाउस, बीते नौ वर्षों के काम का किया जिक्र,कई परियोजनाओं का उद्घाटन और रखी क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ में सरकारी कार्यक्रम में शिरकत की। जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ में करीब 6 हजार 350 करोड़ की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें कोयला, रेल, ऊर्जा और स्वास्थ्य विभाग के विकास कार्य शामिल हैं।

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ हमारे लिए देश के विकास के पावर हाउस की तरह है। देश को भी आगे बढ़ने की ऊर्जा तभी मिलेगी, जब उसके पावर हाउस अपनी पूरी ताकत से काम करेंगे। इसी सोच के साथ बीते 9 वर्षों में हमने छत्तीसगढ़ के बहुमुखी विकास के लिए निरंतर काम किया है। पीएम ने आगे कहा कि आज छत्तीसगढ़ में केंद्र के द्वारा हर क्षेत्र में बड़ी योजनाएं पूरी की जा रही है, नई-नई परियोजनाओं की नीव रखी जा रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां पर कई रेल क्षेत्र की परियोजनाओं का उद्घाटन कर दिया है। छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला भी रख दी है। पीएम मोदी ने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत मंच पर मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि आज घत्तीसगढ़ तेजी से बढ़ रहा है। यहां आज कई परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है।
पीएम मोदी ने मंच पर कुछ लाभार्थियों को कार्ड भी बांटे। सिकलसेल एनीमिया बीमारी से क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। सिकलसेल काउंसलिंग कार्ड लाभार्थियों को दे रहे हैं। सबसे पहले पुलेश्वरी पटेल को पीएम ने कार्ड प्रदान किया। इसके बाद हर्ष प्रधान को कार्ड प्रदान किया गया।

पीएम नरेंद्र मोदी सभा में शामिल होने के लिए रायगढ़ के ओपी जिंदल एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। जहां से वह सभा स्थल कोड़ातराई के लिए रवाना हो गए हैं। इपीएम मोदी वायुसेना के विमान से जिंदल एयरपोर्ट पहुंचे। इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों के रायगढ़ पहुंचने का सिलसिला जारी है। कोड़ातराई मार्ग पर दो किलोमीटर लंबा जाम भी लगा है। इसमें कुछ वीआईपी नेता फंसे हुए हैं।

पीएम मोदी की आज सभा होने वाली है। लेकिन इसी बीच रायगढ़ में तेज बारिश हो रही है। आंधी-तूफान से अफरा-तफरी मची हुई है। बारिश से बचने के लिए लोग प्रचार में लगे होर्डिंग्स और बैनर उखाड़कर अपने सिर पर रख कर चल रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी अपने छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को लेकर ट्वीट कर लिखा कि ‘मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजनों के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों ही राज्यों के चौतरफा विकास के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। इसी कड़ी में कल कई बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां रहने वाले लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के नए-नए द्वार खुलेंगे।’

70 दिनों के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ में ये दूसरा दौरा है। ऐसे में उनका ये प्रवास छत्तीसगढ़ बीजेपी के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं है। 12 सितंबर को शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा से भाजपाइयों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं आज पीएम मोदी दूसरी बार भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी 28 सितंबर को फिर से छत्तीसगढ़ दौरे पर बिलासपुर आ सकते हैं। परिवर्तन यात्रा के समापन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं। पहली यात्रा का नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव खुद करेंगे। दूसरी यात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे। दोनों यात्राएं 87 विधानसभा क्षेत्रों की 2 हजार 989 किमी की यात्रा तय करेंगी।

पीएम के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए कोड़ातराई एयरपोर्ट के एक किलोमीटर के दायरे को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। कार्यक्रम के समापन के बाद पीएम वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ की आधारशिला भी रखेंगे। इसमें प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत कुल 210 करोड़ रुपए की लागत से दुर्ग, कोंडागांव, राजनांदगांव, गरियाबंद, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर और रायगढ़ जिलों में नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉकों का निर्माण किया जाएगा। वहीं एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड भी बांटे जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page