जगदलपुर। पीएम नरेंद्र मोदी के जगदलपुर दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थानीय स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। जगदलपुर दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान भाजपा महिला मोर्चा द्वारा किया जाएगा। प्रधानमंत्री की जनसभा में महिलाओं की संख्या अधिक हो इसको लेकर भी महिला मोर्चा घर-घर पहुंचकर जनसभा में आने को लेकर महिलाओं को आमंत्रण पत्र देगी।
जगदलपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने गुरुवार को महिला मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा लंबे समय से महिला आरक्षण की मांग की जा रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 33% आरक्षण का बिल लाकर महिलाओं को सम्मान दिलाने का काम किया है, इसलिए महिलाएं प्रधानमंत्री को जगदलपुर में सम्मानित करेंगी।
बता दें 03 अक्टूबर को मोदी का जगदलपुर दौरा प्रस्तावित है। मोदी वहां सरकारी कार्यक्रम के साथ ही बीजेपी की जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मोदी की जगदलपुर में प्रस्तावित जनसभा की तैयारी का प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भी बीते दिन जायजा लिया थाी। बताया जा रहा है कि जगदलपुर में कार्यक्रम के दौरान नगरनार में बनकर तैयार एनएमडीसी के स्टील प्लांट को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र को समर्पित कर सकते हैं। एनएमडीसी प्रबंधन और बस्तर जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। नगरनार (Nagarnar Steel Plant) में बना एनएमडीसी (NMDC) का स्टील प्लांट देश के सबसे बड़े स्टील प्लांटों में शामिल है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी बिलासपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके ठीक 3 दिन बाद फिर प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है। यह दौरा छत्तीसगढ़ ही नहीं देश के लिए भी खास होगा, क्योंकि मोदी 03 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ देश को बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी के इस प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारी तेज हो गई है। प्रशासन के साथ ही पार्टी के नेता भी तैयारी में जुट गए हैं।