झारखंड से अवैध तरीके से शराब लाकर बेचने के आरोप में पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार
जशपुरनगर: झारखंड से अवैध तरीके से शराब लाकर बेचने के आरोप में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के घर से पुलिस शराब की बोतलें भी जब्त की है। मामला दुलदुला थाना क्षेत्र के फरसा गांव की है।
दुलदुला के थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि एसपी शशि मोहन सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि फरसा गांव निवासी आरोपित विक्रम साहू झारखंड से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें लाकर इसे बेचने की फिराक में रखा हुआ है। एसपी के निर्देश पर दुलदुला पुलिस की टीम ने विक्रम साहू के घर में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपित के घर के तलाशी के दौरान 19 नग शराब की बोतलें जब्त की है। मामले में कार्रवाई करते हुए दुलदुला पुलिस ने आरोपित के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।