बदमाशों की ऑनलाइन कुंडली तैयार कर रही पुलिस, फिंगरप्रिंट से मिलान कर हो रही गिरफ्तारी
नेशनल ऑटोमैटिक फिंगर प्रिंट आइडेंटीफिकेशन सिस्टम (NAFIS) के जरिए बकायदा बदमाशों की ऑनलाइन कुंडली तैयार की जला रही है। जिसकी मदद से बदमाशों तक पुलिस पहुंच रही। जिले के दो आरोपियों का फिंगरप्रिंट डेटाबेस 100 प्रतिशत मैच हुआ है। इसके बाद सभी थाना और चौकी प्रभारियों को प्रत्येक अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों का फिंगरप्रिंट निर्धारित प्रोफार्मा के माध्यम से या फिंगरप्रिंट NAFIS शाखा पुराना पुलिस लाइन कोतवाली के सामने ऑनलाइन एंट्री करवाने के निर्देशित किया गया है। शुरुआत में कबीरधाम जिले से किया गया है
जिले में 1800 से अधिक डाटा तैयार किया गया
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर सभी थाने में विभिन्न अपराधी, संदेही, निगरानी, गुंडा-बदमाश, अज्ञात मृतकों व जेल में बंद आरोपियों का सर्च व रिकार्ड स्लीप में फिंगर प्रिन्ट तैयार कर NAFIS से ऑनलाइन डेटा बेस तैयार किया जा रहा है। कबीरधाम जिले में अब तक की स्थिति में लगभग 1800 से भी अधिक सर्च स्लीप/रिकार्ड स्लीप फिंगर प्रिन्ट NAFIS के माध्यम से ऑन लाइन डाटा बेस तैयार किया जा चुका है। NAFIS सिस्टम में पूरे देश के समस्त राज्य में आरोपियों का डेटाबेस एंट्री की जा रही है। जिससे आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं उनके विरुद्ध दर्ज अन्य प्रकरणों की जानकारी विवेचना टीम को प्राप्त हो रही है।