पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई लाखों का सोना जब्त
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में नर्मदापुरम जिले के इटारसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस संयुक्त कार्रवाई करते हुए फुट ओवर ब्रिज से एक युवक को गिरफ्तार कर करीब 614 ग्राम सोना जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए आंकी गई है। जीआरपी पुलिस के अनुसार, प्रकाश पिता रमेश (45) न्यू जेल रोड भोपाल का रहने वाला है। वह भोपाल के अंबे ज्वेलर्स से सोने के जेवर की सप्लाई करने इटारसी आया था।
रेलवे स्टेशन के पुराने फुट ओवर ब्रिज पर युवक संदिग्ध हालत में मिलने पर जब जीआरपी और आरपीएफ ने पूछताछ की तो उसके बैग से बड़ी संख्या में जेवरात मिले। युवक के पास कोई भी बिल और दस्तावेज नहीं मिलने पर सोने को जब्त किया गया। जीआरपी ने संबंधित विभाग को सूचना देकर पुलिस के हवाले किया। इस सबंध में जीआरपी टीआई आरएस चौहान ने बताया कि इस कार्रवाई की जानकारी इनकम टैक्स विभाग और जिला निर्वाचन अधिकारी को दी गई है। फिलहाल, युवक से पूछताछ की जा रही है।