मलयेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की खराब शुरुआत, साइना-श्रीकांत पहले राउंड से ही बाहर
शीर्ष भारतीय शटलर साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत का खराब प्रदर्शन जारी है। ये दोनों मंगलवार को 1,250,000 डॉलर इनाम वाले मलयेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हो गये। दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन साइना चीन की हान यू से 12-21 21-17 12-21 से हार गईं। साइना पिछले कुछ वर्षों में कई बार चोट से जूझ चुकी हैं। साथ ही वह खराब फॉर्म से भी गुजर रही हैं। 2022 में भी साइना का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पहला गेम गंवाने के बाद दुनिया की 30वें नंबर की खिलाड़ी साइना ने वापसी करते हुए महिला एकल के पहले दौर के मैच में निर्णायक मुकाबले में वापसी की। हालांकि, 2012 की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता आगे की राउंड में पिछड़ गईं।दुनिया के पूर्व नंबर एक श्रीकांत का प्रदर्शन और खराब रहा। विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीत चुके श्रीकांत को जापान के केंता निशिमोटो ने लगातार दो गेमों में 21-19, 21-14 से हराया। वर्ल्ड रैंकिंग में 13वें नंबर के श्रीकांत ने शुरुआती गेम में कड़ी टक्कर दी, लेकिन निशिमोटो बढ़त लेने में सफल रहे। दूसरे गेम में दोनों शटलर 12-12 से बराबरी पर थे, लेकिन जापानी खिलाड़ी वहां से मुकाबला जीतकर ले गए।आकर्षी कश्यप को भी चीनी ताइपे की वेन ची सू ने महिला एकल के पहले मैच में 10-21 8-21 से मात दी। आज ही त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी हांगकांग की युंग नगा टिंग और युंग पुई लाम से भिड़ेगी। वहीं, पुरुष युगल के पहले दौर में कृष्णा गरगा और विष्णुवर्धन पंजाला दक्षिण कोरिया की कंग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।