पोल्ट्री फार्म के कर्मचारी ने अपनी ही कंपनी से ठगे लाखों रुपये, नहीं दिया हिसाब
एक निजी पोल्ट्री फार्म में ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक कर्मचारी ने 47 लाख 57 हजार 846 रुपये ठग लिए। पोल्ट्री फार्म के मैनेजर ने कर्मचारी के साजा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला साजा थाना क्षेत्र के सहसपुर गांव स्थित वेंकटराम पोल्ट्री प्राइवेट लिमिटेड व वेंकटाद्रि पोल्ट्री प्राइवेट लिमिटेड का है। साजा थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी के चीफ जनरल मैनेजर हरिकृष्णा परूचुरी (51) पिता गोविंद राव लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने शिकायत में बताया कि कंपनी के कर्मचारी हुंदानंद तांडी (26) निवासी गंजाउडर थाना पटनागढ़ जिला बलांगीर (उड़ीसा) ने 41 लाख 57 हजार 846 रुपये का हिसाब नहीं दिया है। इसके अलावा कैश बॉक्स में रखे नगद रकम 6 लाख रुपये भी गायब मिले हैं।
थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी हुंदानंद तांडी ने कुल 47 लाख 57 हजार 846 रुपये की धोखाधड़ी की है। चीफ जनरल मैनेजर हरिकृष्णा परूचुरी के शिकायत पर साजा थाना पुलिस ने आरोपी हुंदानंद तांडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि आरोपी आरोपी अभी फरार है।