ऑटोमोबाइल

दमदार थार एसयूवी 4-व्हील ड्राइव वैरिएंट पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट, जानें ऑफर डिटेल्स

Mahindra Thar (महिंद्रा थार) भारत की प्रमुख वाहन निर्माता महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों में से एक है। कंपनी अप्रैल 2023 में थार 4X4 वैरिएंट पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। खरीदार थार 4WD (फोर-व्हील ड्राइव) के पेट्रोल और डीजल वैरिएंट पर 40,000 रुपये तक की नकद छूट का लाभ उठा सकते हैं। यह एसयूवी मॉडल लाइनअप दो ट्रिम्स – AX (O) और LX में आता है। इस समय यह एसयूवी तीन पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है – एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और RWD (रियल व्हील ड्राइव) के साथ 1.5 लीटर डीजल, एमटी और एटी गियरबॉक्स के साथ 2.2 लीटर डीजल और सिर्फ 4WD सिस्टम और एमटी और एटी दोनों ट्रांसमिशन और 4WD और RWD के साथ 2.0 लीटर पेट्रोल ऑप्शन। 1.5-लीटर डीजल 118bhp का पावर 300Nm का टॉर्क और 2.2-लीटर डीजल इंजन 130bhp का पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, पेट्रोल इंजन 152bhp का पावर 300Nm का टॉर्क डिलीवर करता है। Mahindra Thar 4X4 वैरिएंट एक इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ आता है जो कम ट्रैक्शन वाली सड़कों पर बेहतर ग्रिप सुनिश्चित करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार निर्माता जल्द ही नया एंट्री-लेवल 4X4 वैरिएंट पेश करेगा जो AX (O) ट्रिम के नीचे पोजिशन किया जाएगा। यह 2.0-लीटर पेट्रोल या 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आ सकता है। नया थार 4X4 एंट्री-लेवल वैरिएंट में AX (O) ट्रिम की तुलना में कुछ फीचर्स कम मिलेंगे। यह 4-सीटर मॉडल होगा जिसमें फॉरवर्ड फेसिंग सीट्स होंगी।अन्य अपडेट्स में, महिंद्रा एंड महिंद्रा 5-डोर थार की टेस्टिंग कर रही है, जिसकी 2023 के आखिर तक या 2024 की शुरुआत में डेब्यू होने की संभावना है। इस मॉडल में मौजूदा थार की तुलना में 300 मिमी लंबा व्हीलबेस होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बॉडी पैनल नए होंगे और यह बढ़े हुए व्हीलबेस-टू-ट्रैक रेशियो के साथ बेहतर स्थिरता प्रदान कर सकता है। 5-डोर Mahindra Thar में ज्यादा केबिन स्पेस होगा, खासकर दूसरी पंक्ति में बैठने वालों के लिए। इसमें अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनग्लास होल्डर और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट हो सकता है। यह सीधे तौर पर मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर को टक्कर देगी, जो मई 2023 में आने वाली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page