जशपुर
संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी की व्याख्याता प्रभा चौहान को पीएचडी की उपाधि प्रदत्त
छत्तीसगढ़ से गया के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन
जशपुर
शासकीय संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में सामाजिक अध्ययन की व्याख्याता श्रीमती प्रभा चौहान को इतिहास विषय में पी एच डी की उपाधि प्रदान की गई है।उन्होंने अपना शोध प्रबंध भोपाल के रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉक्टर सावित्री सिंह परिहार के निर्देशन में पूर्ण किया।उनके शोध का विषय “बुंदेलखंड में 1857 की क्रांति (स्थानीय सहयोग के विशेष संदर्भ में)” था।इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य वाई आर कैवर्त तथा स्टाफ के समस्त सदस्यों ने प्रभा चौहान को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।इस सुअवसर पर श्रीमती चौहान ने संकल्प कुनकुरी के बच्चों को न्योता भोज भी कराया।