![](https://cgnow.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241212-WA0012-780x470.jpg)
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन अब 31 दिसम्बर तक
रायपुर //-
मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति के संबंध में छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच द्वारा अल्टीमेटम दिए जाने के बाद विभाग हरकत में आया और 19 दिसंबर तक पदोन्नति सूची जारी करने का आश्वासन संगठन को दिया। बिलासपुर : पंडित रामदुलारे दुबे स्कूल से विवादित शिक्षिका की हुई छुट्टी…कलेक्टर ने आदेश जारी कर की कारवाई
“छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” के प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल आज कार्यालय संभाग आयुक्त जाकर संयुक्त संचालक (जेडी) से मिला तथा जेडी को प्रधान पाठक मिडिल स्कूल के पदों पर पदोन्नति को लेकर हो रही विलंब के संबंध में संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त संचालक (जेडी) से दोटूक कहा कि यदि शीघ्र ही पदोन्नति सूची जारी नहीं की गई तो संगठन द्वारा कार्यालय का घेराव एवं चक्का जाम किया जाएगा।
118 लेक्चरर, 96 शिक्षक और 263 सहायक शिक्षकों, 40 पीवीटीजी सहित 500 से अधिक शिक्षकों की हुई नियुक्ति
अतः अभिलंब पदोन्नति सूची जारी की जाए। संगठन के प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान से सुनने के बाद संयुक्त संचालक आर एल ठाकुर ने प्रधान पाठक मंच एवं प्रतिनिधि मंडल को ठोस आश्वासन दिया कि 19 दिसंबर को डीपीसी जारी होगी अर्थात विभागीय पदोन्नति सूची की फाइनल बैठक होगी।
प्रेमी-प्रेमिका की खेत में पेड़ पर लटकी लाश से मचा हड़कंप
जिसमें मिडिल प्रधान पाठक की संभाग स्तरीय पदोन्नति सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा एवं सूची जारी की जाएगी। जेडी के आश्वासन के बाद संगठन ने अपना धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम का पूर्व घोषित कार्यक्रम को आगामी 19 दिसंबर तक स्थगित कर दिया है।
छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती का सुनहरा मौका: एसआई और प्लाटून कमांडर के लिए फिर खुला आवेदन
संघ के प्रांत अध्यक्ष जाकेश साहू, बिरेंद्र साहू, संतोष ध्रुवे एवं धर्मेंद्र साहू ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि काफी लंबे समय से पदोन्नति की प्रक्रिया जारी है। लेकिन आज तक फाइनल पदोन्नति सूची जारी नहीं होने से संभाग के सातों जिलों के पदोन्नति पात्र लगभग 600 से 700 शिक्षकों में कार्यालय संयुक्त संचालक एवं विभाग के प्रति काफी नाराजगी है।
नगरीय निकाय के कर्मचारी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल
जिसको लेकर संगठन ने पूर्व में कार्यालय के घेराव एवं चक्का जाम की चेतावनी दी थी। संगठन ने कहा है कि यदि 19 दिसंबर को सूची जारी नहीं हुई तो 23 दिसंबर को धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किया जाएगा साथ ही जेडी कार्यालय का अनिश्चितकालीन घेराव किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कार्यालय संयुक्त संचालक की होगी।प्रतिनिधि मंडल में प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू, बिरेंद्र साहू, संतोष ध्रुवे, धर्मेंद्र साहू, राजेंद्र मेश्राम, महेंद्र कंवर, कपिल गौरव, त्रिलोचन मंडावी, रमेश पाल, रेशम सिंह, तीरथ आचार्य, कमलेश त्रिपाठी, महेश पाठक आदि शामिल थे।