17 मई से 25 शहरों में ‘Aera’ की प्री-बुकिंग शुरू, 125 किलोमीटर की रेंज वाली बाइक की शुरुआती कीमत ₹1.44 लाख
देश में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ रही है। इसी को देखते हुए कई कंपनियों की ओर से इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर को लॉन्च किया जा रहा है। गुजरात के स्टार्टअप मैटर की ओर से नई इलेक्ट्रिक बाइक ऐरा के लिए प्री-बुकिंग को शुरू करने का एलान किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि देश के किन शहरों में बाइक की प्री-बुकिंग को शुरू किया जाएगा।
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक देश के 25 शहरों और जिलों में बाइक को बुक करवाया जा सकेगा। इनमें हैदराबाद, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, कृष्णा, बेंगलुरु, मैसूर, चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, मुंबई, नवी मुंबई, थाणे, रायगढ़, पुणे, नागपुर, नासिक, अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा, सूरत, जयपुर, इंदौर, दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ, कानपुर, पटना, गुवाहाटी, कामरप, कोलकाता, भुवनेश्वर और कोरधा जैसे शहर शामिल हैं।
प्री-रजिस्ट्रेशन में बाइक की कीमत 1.44 लाख रुपये रखी गई है। इसके साथ ही ग्राहक फिलहाल सिर्फ दो मॉडल्स ऐरा 5000, ऐरा 5000+ के लिए बुकिंग करवाई जा सकेगी। हालांकि कंपनी ने कुछ समय पहले इसके चार वैरिएंट को पेश किया था।
बाइक में फीचर्स की बात करें तो, इसमें एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, पिलियन राइडर के लिए स्प्लिट ग्रैब रेल, ड्यूल डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस, इंजन गार्ड जैसा मोटर गार्ड, स्प्लिट सीट्स, सात इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्राइड ऑटो, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, रियल टाइम बैटरी कंजप्शन, ऑफ लाइन नेविगेशन, व्हीकल शेयरिंग, ओटीए अपडेट्स, वेलकम लाइट्स, बैटरी सेविंग, गियर इंडीकेटर, की-लैस एंट्री, सर्विस रिमाइंडर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।