10 सितंबर को प्री मेडिकल और प्री इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जाम की तैयारी के लिए प्री सलेक्शन परीक्षा
छत्तीसगढ़ के ऐसे युवा जो मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो ये खबर उनके लिए हैं। इन क्षेत्र में भविष्य बनाने वाले स्टूडेंट्स को युवा करियर निर्माण योजना के तहत प्री मेडिकल और प्री इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों के चयन के लिए प्री सलेक्शन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा 10 सितंबर को प्रयास बालक आवासीय विद्यालय सड्डू, रायपुर में आयोजित होगी। इसके लिए दोपहर 12 से 2 बजे तक समय निर्धारित की गई है।
इसके लिए इस फील्ड में करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स से जिला स्तर पर आवेदन पत्र मंगाया गया है। परीक्षण के बाद पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का प्राक्चयन (प्री सलेक्शन) परीक्षा शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि पात्र अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही अपना रोल नंबर, स्वंय सत्यापित फोटो और पूरा फॉर्म भरकर परीक्षा केंद्र में उपस्थित रहें।