पंचायत क्षेत्रों में चुनाव की तैयारी शुरू, मतदाता सूची तैयार करने का शेड्यूल जारी, इस माह वोटिंग
पंचायत क्षेत्रों में आम व उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। आने वाले मई व जून माह में मतदान होंगे। कबीरधाम जिले में सात सरपंच व 12 पंच के पदों पर मतदान होगा। इसे देखते हुए मतदाता सूची तैयार करने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कबीरधाम जिले के त्रिस्तरीय पंचायत के आम व उपनिर्वाचन 2023 के लिए अर्हता तिथि एक जनवरी 2023 के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। वर्तमान में कार्यक्रम प्रत्येक ग्राम पंचायत की प्रारंभिक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित वार्डों का मौके पर मिलान, सत्यापन करना, आधार पत्रक तैयार करना, सूची में आवश्यक संशोधन करना 28 मार्च तक किया जा रहा है। प्रारंभिक मतदाता सूची की आधार पत्रक अनुसार पीडीएफ ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार करना एवं मुद्रण कराना, जांच कराना 31 मार्च जारी रहेगा। चेकलिस्ट की जांच में पाई गई त्रुटियों का सुधार करना एवं ग्राम पंचायतवार पीडीएफ तैयार करना, दो प्रति मुद्रण कराना, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दोनो प्रति में हस्ताक्षर करना और पीडीएफ सहित दोनो प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराना तीन अप्रैल तक होगा। इसके बाद जिला कार्यालय द्वारा जनपदवार प्रारंभिक निर्वाचक नामावली अनुबंधित मुद्रणालयों को मुद्रण के लिए 5 अप्रैल, जनपद पंचायतवार मुद्रित निर्वाचक नामावली प्राप्त करना और उन्हें रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना 6 अप्रैल और निर्वाचक नामावली प्रकाश के संबंध में सूचना प्रारूप भेजना आठ अप्रैल निर्धारित है। द्वितीय चरण में निर्वाचक नामावली के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावा-आपत्ति प्राप्त करने के कार्य की शुरुआत 10 अप्रैल से होगी। आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल दोपहर 3 बजे तक, प्राप्त दावों व आपत्ति का निपटारे की अंतिम तारीख 22 अप्रैल है। वहीं, निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इसके लिए आठ मई निर्धारित की गई है। इसके बाद चुनाव के लिए आवेदन लिए जाएंगे। हालांकि, इस प्रक्रिया के लिए अलग से शेड्यूल जारी किया जाएगा। यह चुनाव मई-जून माह में संभावित है। पंचायत उपचुनाव हर साल दो बार होता है। जिले में अंतिम बार जनवरी माह में आयोजित की गई थी। इसके बाद भी कुछ ग्राम पंचायत में आरक्षण के कारण आवेदन नहीं आए थे। ऐसे में इन पंचायतों में फिर से चुनाव होना है। इस चुनाव को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने एक जनवरी 2023 के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कवर्धा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बोड़ला एवं अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार तहसीलदार कवर्धा, तहसीलदार सहसपुर लोहारा, तहसीलदार बोड़ला और तहसीलदार पंडरिया को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के अधिकार क्षेत्र संबंधित जनपद पंचायत के रिक्त पद के लिए निर्धारित है।