*”जश्ने ईद मिलादुन्नबी” के मौके पर शहर में निकली रैली, पेश किया नात*
दिपेश रोहिला,पत्थलगांव
जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के मौके पर आज पत्थलगांव शहर के तीनों मार्गों में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा भव्य रैली निकाली गई।
बड़े ही आकर्षक ढंग से नात करते हुए समुदाय के लोगों द्वारा मोहम्मद पैगंबर के जन्मदिन के मौके पर खुशियां मनाई जा रही है। इस दौरान एक दूसरे से लोगों ने गले मिलकर बधाई दी शहर में निकली इस झांकी को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों का उत्साह देखने को ही बन रहा था। मौलानाओं ने लोगों से यतीमो और गरीबों की मदद करने की अपील की। जहां दुआ के बाद नयाज का वितरण किया जाएगा।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। रैली में भारी पुलिसबल मुस्तैद दिखी। इस दौरान जुलूस में मौलाना सौकत, रेहान कादरी,मोनू खान, निशामुद्दीन खान, मुस्ताख खान, गुडविल, अबरार खान, आरिफ खान, सोनू, शाहरुख खान सहित अन्य लोग शामिल रहे।