टेक्नोलोजी

लॉन्चिंग से पहले कीमत का हुआ खुलासा, इसमें मिलेगा Dimensity 920 प्रोसेसर

Qoo Z7 5G की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये होगी। इस कीमत में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगी, वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। फोन के साथ HDFC बैंक और SBI बैंक के कार्ड पर 1,500 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा और इसकी बिक्री 21 मार्च को लॉन्चिंग के साथ ही शुरू होगी।फोन के टीजर के साथ कंपनी ने फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी दी है। कंपनी के अनुसार, फोन को 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ पेश किया जाएगा, जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट होगा। वहीं फोन में MediaTek Dimensity 920 5G प्रोसेसर पैक किया जाएगा। iQOO Z7 5G को एमोलेड डिस्प्ले और 1,300 निट्स की ब्राइटनेस के साथ पेश किया जाएगा।फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। कंपनी ने कहा कि फोन को 7.8 मिमी स्लिम डिजाइन में पेश किया जाएगा।  iQOO Z7 5G में बड़ी बैटरी के साथ 44 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। वहीं फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी लीक हुई है। iQOO Z7 5G को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले होगी। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का सर्टिफिकेशन भी मिलेगा और रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन के साथ बहुत ही पतला बेजल मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button