अयोध्या के मंदिर में पुजारी की गला काटकर हत्या…. मंदिर के आश्रम में मिली लाश…..
CCTV बंद करता नजर आया एक शिष्य वहाँ से 50 फीट दूर तैनात थी पुलिस
उत्तरप्रदेश के अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर के सहायक पुजारी रामसहारे दास की हत्या कर दी गई। मंदिर के आश्रम में एक कमरे में पुजारी की लाश मिली। धारदार हथियार से गला काटकर उनकी हत्या की गई। कमरे में चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। जिस कमरे में वारदात हुई वहां से महज 40-50 फीट की दूरी पर पुलिस तैनात थी, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।राम सहारे दास का कमरा बंद देख एक साधु ने धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया। अंदर शव देख साधु ने अन्य लोगों को जानकारी दी। साधु राम सहारे दास हनुमानगढ़ी की बसंतिया पट्टी के संत दुर्बल दास के शिष्य थे।
थाना प्रभारी मणिशंकर तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि घटना के समय परिसर में सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे। मंदिर परिसर में रहने वाला एक युवक घटना के बाद से ही गायब चल रहा है। उस पर हत्या का शक जताया जा रहा है। पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी घटना की छानबीन में जुटी हुई है। राम सहारे दास का अंबेडकरनगर के भीटी में 10 बीघा जमीन है और उस जमीन का विवाद चल रहा है। मृतक मूलरूप से संतकबीरनगर के कांटा निवासी थे। साधुओ मे आपस मे भी विवाद की चर्चा हैं।