जशपुर

संकुल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के आयोजन में प्राथमिक शाला बेलटोली प्रथम

विकासखंड मनोरा संकुल केंद्र डूमर टोली में संकुल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस क्विज प्रतियोगिता में प्राथमिक शाला बेलटोली प्रथम प्राथमिक शाला भभरी द्वितीय एवं प्राथमिक शाला बुमतेल व प्राथमिक शाला कुजरी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किए।

यह क्विज प्रतियोगिता विकासखंड मनोरा, संकुल केंद्र डूमरटोली के पूर्व माध्यमिक शाला डूमरटोली के प्रांगण में आयोजित किया गया, कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि श्री मनोहर एक्का सरपंच ग्राम पंचायत फतेपुर, विशिष्ट अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल एवं तरुण कुमार पटेल के साथ शास.हाईस्कूल सोगडा की श्रीमती संजीता पाठक (उप प्राचार्य) एवं श्रीमती मीरा अग्रवाल भी उपस्थित थी। कार्यक्रम का आयोजन संकुल प्राचार्य श्रीमती निर्मला तिर्की एवं संकुल समन्वयक अजीत सिदार के मार्गदर्शन मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन बेरनार्ड केरकेट्टा एवं क्विज प्रतियोगिता का संचालन गणित विज्ञान क्लब डुमरटोली के सत्यदीप प्रसाद एवं संजीव यादव द्वारा व क्वीज के स्कोरिंग का कार्य किरणराम महारथी,एवं श्रीमती रजनी बिंजवार के द्वारा किया गया. क्विज प्रतियोगिता में संकुल डुमरटोली के सात प्राथमिक शालाओं के बच्चों ने भाग लिया प्रत्येक विद्यालय की टीम में पांच पांच छात्र सम्मिलित थे।आज के कार्यक्रम में संकुल के सभी शाला प्रबंध समिति सदस्यों एवं अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था इनके उपस्थिति मे कार्यक्रम आयोजित किए गये बच्चों के लिए जलपान व स्वल्पाहार की व्यवस्था बुमतेल सरपंच मनोहर एक्का जी के द्वारा किया गया,इस अवसर पर संजय पटेल वि.खं.शिक्षा अधिकारी ने कहा कि भविष्य मे वि.खं.मनोरा मे इस तरह के अन्य शैक्षिक गतिविधियां आयोजित होते रहेंगी ऐसी गतिविधियों से बच्चों के बौद्धिक- मानसिक क्षमता का विकास होता है.सरपंच श्री मनोहर एक्का ने पूर्व मा.शाला डुमरटोली के प्रधान पाठक श्री प्रवीण कुमार पाठक एवं उनके सभी सहयोगियों के साथ प्रा.शाला बेलटोली के खेंटू राम महतो एवं संकुल के सभी शिक्षकों के द्वारा कराए जा रहे नित नये शैक्षणिक गतिविधियों
के द्वारा छात्रों का मनोबल बढाने के लिए धन्यवाद प्रदान किए।
कार्यक्रम को व्यवस्थित कराने में संकुल डुमरटोली के सुकान्त आदिले,उमेश्वर प्रधान, पुरनराम साने, श्रीमती दोरोथिया,सर्वमंगला केशर,श्रीमती अंतोनिया एवं श्रीमती रूमी सिन्हा का सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page