सेजेस कुनकुरी के प्रभारी प्राचार्य निलंबित, आयुक्त सरगुजा ने कारवाई
जशपुरनगर। कुनकुरी के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पिछले दिनों छात्रों की आपसी मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में स्कूल के प्रभारी प्राचार्य इकबाल अहमद खान को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इससे पहले उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया था। इकबाल अहमद खान के उत्तर से पता चला की दो छात्र कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय, अशासकीय संस्था महिमा विकास उ०अं०मा०वि० गड़ाकटा एवं उनके अभिभावकों के आवेदन पत्र पर बिना सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति के शासकीय संस्था की कक्षा में बैठने की अनुमति दी गयी थी।
बिलासपुर-जबलपुर हाईवे पर लंबा जाम, ट्रेलर फंसने से कई किलोमीटर दूर तक खड़ी हैं गाड़ियां, एंबुलेंस भी फंसे
रायपुर में खुला पहला CNG पम्प : प्रदेश भर में बनाया जा रहा पंपों का नेटवर्क
उल्लेखनीय है कि कुनकुरी निवासी वेदप्रकाश शर्मा द्वारा दिनांक 02.09.2024 को इकबाल अहमद खान के विरूद्ध शिकायत की गयी थी कि प्राचार्य के पुत्र सैफ खान द्वारा अनावश्यक रूप से छात्र संघ को प्रभावित करने का दबाव बनाया जा रहा था। जिसकी छात्रों के द्वारा प्राचार्य के पास शिकायत किया गया। जिसके पश्चात सैफ खान के द्वारा कक्षा 12 वीं के छात्र आर्यन शर्मा के साथ मार-पीट की गयी जिससे गंभीर चोट लगीं है तथा जान से मारने की धमकी दी गयी। प्राचार्य का पुत्र सैफ खान शास० स्वामी आ०उ०अं०मा० विद्यालय कुनकुरी का छात्र नहीं है, फिर भी स्कूल में बैठता है। उक्त घटना का रिपोर्ट आवेदक द्वारा थाना में दर्ज कराया गया है।
बीएड-डीएलएड प्रवेश काउंसिलिंग,: कल से जमा होंगे फार्म, 19 सितंबर को आएगी मेरिट सूची
प्रभारी प्राचार्य इकबाल अहमद खान के इस कृत्य को छ०ग० सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 के सर्वथा विपरीत मानते हुए है उन्हें छ०ग० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 19666 के नियम 9 (1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।