जशपुर
जशपुर जेल में कैदी के साथ मारपीट, बंदी की हालत गंभीर, जेल प्रहरी सस्पेंड
जशपुर जिला जेल में हत्या के मामले में निरुद्ध विचाराधीन बंदी ने जशपुर के जेल प्रहरी पर मारपीट का आरोप लगाया है.
बंदी ने कहा है कि उसके साथ लाठी डंडे से मारपीट की गई है. बताया जा रहा है कि पिटाई के कारण वह चल-फिर नहीं पा रहा है. बुरी तरह से पिटाई के बाद कैदी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है. वहीं इस मामले में जिले प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है.
इस मामले में जेलर मनीष सम्भाकर ने बताया कि एक बन्दी के साथ जेल के प्रहरी राजेंद्र कुमार ने मारपीट किया है. जैसे ही मामला मेरे संज्ञान में आया तो उस प्रहरी को सस्पेंड कर दिया गया है. बंदी को उपचार के लिए अम्बिकापुर रेफेर किया गया है.