खैरागढ़ – छुईखदान – गड़ईछत्तीसगढ़बिलासपुरराजनीतिरायपुर

खैरागढ़ मे प्रियंका गांधी का 8 बड़ा एलान सिलेंडर पर 500 रुपये सब्सिडी, 200 यूनिट मुफ्त बिजली

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में अब गिनती के दिन रह गए हैं. ऐसे में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक ती नजर आ रही है. पार्टी की तरफ से प्रियंका गांधी समेत कई अन्य नेता यहां जनसभाएं कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी खैरागढ़ पहुंचीं. जहां उन्होंने आठ बड़े चुनावी वादे किए हैं.

खैरागढ़ में प्रियंका गांधी के आठ एलान

1. सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में

Ranchi One Way (1)
Raipur 10- (2)
previous arrow
next arrow

2. 200 यूनिट तक बिजली फ्री, अधिक खपत पर 200 यूनिट प्रति माह तक नि:शुल्क बिजली

3. महिला स्व-सहायता समूहों तथा सक्षम योजनांतर्गत लिए गए ऋण माफ

4. आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना

5. राज्य के सभी सरकारी स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड करेंगे

6. छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत निशुल्क इलाज

7. परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति और ब्याज के कर्ज की माफ

8. राज्य के किसानों से “तिवरा” को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा

दरअसल, चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों में तैयारी तेज हो गई है. इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ पहुंची. जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की तरफ से 8 बड़ी घोषणाएं की है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आते ही सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपये की सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में भेज दिए जाएंगे. प्रियंका गांधी कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए भरपूर कोशिश कर रही हैं.

कांग्रेस ने 2018 के चुनावों में 90 सदस्यीय विधानसभा की 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं, बीजेपी 15 सीटों पर सिमट गई थी. राज्य में जेसीसी (जे) और बसपा को क्रमशः पांच और सती सीटें मिली थीं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायकों की मौजूदा संख्या 71 है. पार्टी ने इस बार 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page