छत्तीसगढ़ी,सादरी,लरिया साहित्य का प्रकाशन ऐतिहासिक,आयोग द्वारा प्रकाशित पुस्तकें सभी के लिए अब जिला ग्रंथालय,जशपुर में उपलब्ध होगी
जशपुर :– छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर द्वारा प्रकाशित छत्तीसगढ़ी पुस्तकें अब जिला ग्रंथालय,जशपुर में सभी के लिए उपलब्ध होगी। छत्तीसगढ़ी भाषा में पुस्तक अब प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा के लिए अनिवार्य है,चाहे व्यापम की परीक्षा हो या छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की परीक्षा जिसमें छत्तीसगढ़ी भाषा अनिवार्य अंग बन गई है। अब जशपुर जिला ग्रन्थालय में छत्तीसगढ़ी साहित्य का अलग से कॉर्नर होगा, जिसमें केवल छत्तीसगढ़ी साहित्य की ही किताबें उपलब्ध होगी। मुकेश कुमार जिला समन्वयक जिला जशपुर एव सह- समन्वयक राजेंद्र प्रेमी जिला जशपुर,छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर के तरफ से जिला ग्रन्थालय जशपुर हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एम जेड यू सिद्दीकी को प्रदान किये। ग्रंथपाल शासकीय विजय भूषण सिंह देव कन्या महा विद्यालय ,एवम लोयोला महाविद्यालय कुनकुरी के लिए डॉक्टर कुसुम माधुरी टोप्पो ने प्रदान की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सिद्दीकी ने कहा कि छत्तीसगढ़ी,सादरी, लरिया,कुडुख भाषा के साहित्य को राजभाषा आयोग रायपुर ने पत्रिका में स्थान देकर इतिहास रच दिया है। आयोग को इस कार्य के लिए हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं देता हूं। राजभाषा आयोग द्वारा प्रकाशित सभी पुस्तकें जिला ग्रन्थालय के पाठकों/ विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगी। जिला समन्वयक मुकेश कुमार एवम राजेंद्र प्रेमी ने बताया की छत्तीसगढ़ी के साथ-साथ हम अपनी मातृभाषा के साहित्य को भी समृद्ध कर रहे हैं जिसमें सादरी,लरिया, कुडुख इन सभी भाषा बोली के साहित्य को भी छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर समृद्ध करते हुए छत्तीसगढ़ी के साथ अन्तर्सम्बन्ध संस्कृति को समृद्ध कर रहे हैं। छत्तीसगढ राजभाषा आयोग स्थानीय साहित्यकार के सभी लेखों को निःशुल्क प्रकाशित करने का कार्य भी कर रही जिसमें लेखक अपने लेख को जिला समन्वयक के माध्यम से अथवा आयोग के मेल में सीधे भेजकर संपर्क स्थापित कर अपने लेख छपवा सकते हैं।जिला समन्वयक मुकेश कुमार का दूरभाष क्रमांक 6263793075 है छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर का दूरभाष क्रमांक है 0771-2222123 एवम ईमेल sachiv@cgrajbhashaaayog.com इस पते पर कोई भी साहित्यकार अपने लेख भेज सकते हैं बशर्ते लेख सादरी,लरिया, कुडुख,एवम छत्तीसगढ़ी में हो। अब आयोग प्रत्येक 3 महीने में *सुरहुति* नामक पत्रिका का प्रकाशन कर रही जिसमें छत्तीसगढ़ के साहित्यकार, लेखक ,कवि की रचना छपती है। जो जिला ग्रन्थालय में भी उपलब्ध होगी।