रेलवे ने AC कोच का किराया घटाया, 60 से 70 रुपये कम देने होंगे; इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा
रेलवे ने यात्रियों को सफर में राहत दी है। अब यात्रियों को AC कोच के लिए कम किराया देना होगा। रेलवे ने इसकी टिकट दर पुराने सिस्टम पर लागू कर दी है। साथ ही सभी AC कोच में चादर-तकिया भी मिलते रहेंगे। हालांकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) की चार ट्रेनों में ही फिलहाल यह सुविधा मिलेगी।
रेलवे बोर्ड ने पुराने सिस्टम को लागू करते हुए AC- 3 टियर इकोनॉमी क्लास का किराया कम कर दिया है। यात्रियों को अब AC-3 टियर की तुलना में AC-3 टियर इकोनॉमी क्लास के लिए 60 से 70 रुपये कम चुकाने होंगे। इसी तरह SECR ने भी थर्ड एसी और थर्ड एसी इकोनामी को मर्ज कर दिया है।
फिलहाल एसईसीआर में अब तक केवल विशाखापट्टनम, साउथ बिहार, वीरन एक्सप्रेस और रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। SECR के CPRO साकेत रंजन ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने यह महत्वपूर्ण कदम यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इन ट्रेनों में जिन यात्रियों ने बढ़ी हुई दरों में टिकट ले लिया है उन्हें रिफंड भी दिया जाएगा।