भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए OTP यानी वन-टाइम पासवर्ड को अब अनिवार्य कर दिया है। नया नियम 1 दिसंबर 2025 से लागू कर दिया गया है। रेलवे ने यह कदम टिकट बुकिंग प्रणाली को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से उठाया है
नए नियम के तहत तत्काल टिकट बुक करते समय यात्री के मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा और उसके सत्यापन के बाद ही टिकट कन्फर्म होगी। यदि OTP सत्यापित नहीं होता तो टिकट बुक नहीं होगी। यह अनिवार्यता ऑनलाइन प्लेटफार्म के साथ ही रेलवे काउंटर और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से की जाने वाली सभी बुकिंग पर लागू होगी
रेलवे के अनुसार फर्जी या बॉट के जरिए टिकट बुकिंग करने वालों पर रोक लगाने के लिए यह प्रणाली शुरू की गई है ताकि असल यात्रियों को टिकट मिलने का अधिक अवसर मिल सके। इससे दलालों पर भी लगाम लगेगी और तत्काल कोटे में टिकट पाने की संभावनाएं बढ़ेंगी
शुरुआत में OTP आधारित बुकिंग नियम मुंबई सेंट्रल–अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस पर लागू किया गया है। रेलवे इसे ट्रायल के रूप में देख रहा है और सफल होने के बाद इसे अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि बुकिंग के समय अपने मोबाइल नंबर को सक्रिय रखें और सही OTP दर्ज करने के बाद ही भुगतान की प्रक्रिया पूरी करें ताकि टिकट कन्फर्म होने में कोई परेशानी न आए

