रायपुर : आगामी दिवाली और मातर त्यौहार के मद्देनजर रायपुर पुलिस ने कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने 11 अक्टूबर को सिविल लाइन स्थित सी-4 भवन में समस्त पुलिस अधिकारियों की बड़ी समीक्षा बैठक आयोजित की।
केबल चोरी का बड़ा प्लान नाकाम, सुरंग में फंसे 6 चोर पुलिस के हत्थे चढ़े
बैठक में उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ने गणेशोत्सव और दुर्गोत्सव के दौरान रायपुर पुलिस के उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए आगामी त्यौहारों में भी उसी प्रकार की प्रभावी कानून व्यवस्था ड्यूटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही ‘निश्चय अभियान’ के तहत नशे के व्यापारियों और अन्य अपराधिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया। उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहारी सीजन में विजिबल पुलिसिंग पर जोर देते हुए चाकूबाजों और अपराधियों की सख्त चेकिंग करने तथा उनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
रायपुर: CM साय ने कलेक्टरों को चेताया, 15 नवंबर से धान खरीदी में अनियमितता पर होगी कड़ी कार्रवाई
इसके अलावा, बाउंड ओवर की कार्रवाई करने और जिले में लंबित अपराध, मर्ग एवं गुम इंसान के मामलों का शीघ्र निराकरण करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायत पत्रों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए ताकि त्यौहार के समय आम जनता की सुरक्षा और शांति सुनिश्चित हो सके।

