समय पर राशन का वितरण नहीं,उचित मूल्य की दुकान बंद, SDM ने सरपंच व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया
उचित मूल्य की दुकान बंद पाये जाने पर एसडीएम बगीचा ने टांगरडीह पंचायत के सरपंच व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस छ.ग.सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2004(1) के नियम 12 (3) का स्पष्ट उल्लंघन करने पर दिया गया है।
ज्ञात हो कि बगीचा के एसडीएम आर पी चौहान शनिवार को भ्रमण के दौरान समय 01:19 बजे उचित मूल्य दुकान टांगरडीह आकस्मिक निरीक्षण में पहुंचे। जहाँ ग्राम पंचायत टांगरडीह का उचित मूल्य दुकान बंद पाया गया, जिस कारण हितग्राहियों को समय पर राशन का वितरण नहीं हो सका है,जबकि 07.01.2023 को चावल उत्सव मनाया जाने का निर्देश है। इस संबंध में एस डी एम ने दूरभाष क्रमांक 8839479013 के जरिये दुकान खोलने निर्देशित भी किया। बावजूद इसके द्वारा दुकान नहीं खोला गया। यह कृत्य अत्यंत ही खेदजनक होने के साथ-साथ अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है जो कि छग सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2004 1 के नियम 12 (3) का स्पष्ट उल्लंघन है।इस कारण एसडीएम बगीचा ने सरपंच व सचिव को नोटिस जारी करते हुवे नोटिस का जवाब दिनांक 09.01.2023 को अपरान्ह 4:00 बजे तक सरपंच व सचिव को उपस्थित होकर प्रस्तुत करने आदेश जारी किया है। जवाब संतोषजनक न पाए जाने अथवा जवाब प्रस्तुत न करने की दशा में सरपंच व सचिव की मौन सहमति मानकर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। जिसके लिए सरपंच व सचिव स्वतः जिम्मेदार होगें