आगामी VVIP/VIP के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल, हेलीपेड एवं पूरे रूट का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया
आगामी दिनांक 15 सितंबर को जशपुर जिले में VVIP/VIP व्यक्तियों का आगमन होना प्रस्तावित है, इस हेतु आज दिनांक 13.09.2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल, हेलीपेड एवं पूरे रूट का भ्रमण कर आवश्यक खामीपूर्तियों को तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश संबंधितों को दिये गये।
कार्यक्रम स्थल में आने वाले सभी व्यक्तियों एवं उनके पास रखे सामग्रियों की प्रवेश द्वार पर एचएचएमडी एवं डीएफएमडी से बारीकी से जाॅंच की जावेगी, कार्यक्रम में सभी प्रकार के मादक पदार्थ, ज्वनशील सामग्री, धारदार सामग्री लेकर आना प्रतिबंधित है।
इस दौरान संदीप मित्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी, राजेश देवांगन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर, चंद्रशेखर परमा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उपस्थित रहे।