बोर्ड परीक्षा में शत् प्रतिशत परिणाम हेतु कुनकुरी में समीक्षा बैठक संपन्न
शा.कन्या उ.मा.वि. कुनकुरी में विकास खंड शिक्षा अधिकारी कुनकुरी एस. आर. साव की अध्यक्षता में प्राचार्य शा. कन्या उ मा वि कुनकुरी एवं समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में बैठक आहूत की गई,जिसमें आगामी बोर्ड परीक्षा 2023 में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने हेतु आवश्यक योजनाओं के समावेश एवं कार्यवाही के निर्देश दिए गए,यशश्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत बने आगामी क्रियाकलापों के अनुपालन एवं बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु सभी आवश्यक तैयारियों के लिए दिशानिर्देश दिए गए।
जिला कलेक्टर ,सीईओ जिला पंचायत एवं जिला शिक्षाधिकारी के निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षा की तैयारी एवं 100℅ परिणाम प्राप्त करने हेतु आवश्यक क्रियाकलापों को बेहतर तरीके से लागू करते हुए सभी शिक्षक अपना शत प्रतिशत प्रयास करें ताकि अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सके ,
राज्य मेरिट लिस्ट में जशपुर जिले का नाम और कुनकुरी ब्लॉक से सबसे अधिक विद्यार्थी इसमें शामिल हो सकें ऐसे प्रयास हेतु सभी प्रयास करें ।
मुख्य विषय के साथ अन्य परीक्षा सम्बंधित विषयों पर आवश्यक निर्देश एवं चर्चा के साथ आज की बैठक समाप्त हुई।