भगवान के घर में डाका: मंदिर में गहनों और नगदी की चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद; हुआ गिरफ्तार
देर रात मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी से नगदी सहित गहनों की चोरी की सारी घटना सीसीटीवी में हुई कैद सुबह होने पर मंदिर के पुजारी को चोरी का पता चला मंदिर के पुजारी की रिपोर्ट पर गंडई पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से कुछ ही घंटे के अंदर चोर को गिरफ्तार कर लिया। नकदी और गहने पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के गंडई थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के मां गंगई मंदिर नगर की कुल देवी का मंदिर है, मंदिर में चोरी की खबर से पूरे नगर में खलबली मच गई थी। चोर ने 24 नवंबर शुक्रवार को पूरी घटनाक्रम को अंजाम दिया गया था। बताया जाता है कि चोर ने नगदी समेत गहनों को अपने घर में छुपा कर रखा था। जिसे पुलिस ने घेरा बंदीबकर आरोपी को नगदी और गहनों समेत धर दबोचा।
बता दें कि हर दिन की तरह सुबह मां गंगई के पुजारी अनुभव दुबे ने मंदिर का पट खोला तो मंदिर के दान पेटी का ताला टूटा हुआ साथ ही माता के मुकुट और करधन गायब मिला। जिससे चोर होना साफ दिखा रहा था। पुजारी अनुभव दुबे ने गंडई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 24 नवंबर की रात्रि में मां गंगई मंदिर का ज्योति कक्ष का दरवाजा तोड़कर माता का मुकुट, जिसकी कीमत 5 हजार रुपये और करधन की कीमती 10 हजार रुपये, दान पेटी में रखी नगदी रकम करीबन 5 हजार रुपये टोटल 20 हजार रुपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे ने बताया कि विवेचना के दौरान थाना से तत्काल टीम तैयार कर महज डेढ़ घंटे के अंदर मां गंगई मंदिर के माता का मुकुट, करधन और दान पेटी में रखे नगदी रकम को चोरी करने वाले आरोपी प्रदीप बघेल उम्र 27 साल रावणपारा गंडई का पता लगा कर घेराबंदी की गई। चोरी का मुकुट, करधन और दान पेटी में रखे नगदी रकम पकड़कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।