IPL इतिहास के ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतवाई है. इसके अलावा रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं. वहीं इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 1 रन पर आउट होकर हिटमैन ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल रोहित शर्मा IPL हिस्ट्री में 0-5 रन के बीच सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. बता दें कि रोहित अब तक आईपीएल में 50 बार 0-5 रन पर आउट हुए हैं. हिटमैन के बाद नंबर आता है दिनेश कार्तिक का, जिनके नाम 44 बार 0-5 रन के बीच आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है. रॉबिन उथप्पा 41 बार तो वहीं सुरेश रैना 40 बार आउट हुए हैं.
1. रोहित शर्मा – 50
2. दिनेश कार्तिक – 44
3. रॉबिन उथप्पा – 41
4. सुरेश रैना- 40
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्डेडियम में खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर मे 171/7 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर ने 16.2 ओवर में ही इस टारगेट को चेज़ कर लिया. एक बार फिर चेज़ करते हुए विराट कोहली ने 49 गेंद में 82 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली. जिसमें उन्होंने 6 चौके व 5 शानदार छक्के लगाए. इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने भी 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मुंबई की तरफ से अरशद खान व कैमरून ग्रीन को 1-1 विकेट मिला. कप्तान फैफ डु प्लेसी प्लेयर ऑफ द मैच रहे.इससे पहले मुंबई इंडियस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 171/7 रन बनाए थे. मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने नाबाद 84 रन बनाए. एक समय शुरूआती विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में नज़र आ रही मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेलकर टीम को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचा दिया. बैंगलोर की तरफ से करन शर्मा ने 2 विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज, रिस टॉपली व हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला.