नए क्लब से कमाल करने के लिए तैयार हैं रोनाल्डो, जिम में बहा रहे पसीना, देखें तस्वीरें
पुर्तगाल स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो नए क्लब के साथ करार को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। 37 साल के रोनाल्डो फीफा विश्व कप के दौरान किसी क्लब का हिस्सा नहीं थे, इस टूर्नामेंट में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए। उनकी राष्ट्रीय टीम में भी उन्हें नॉकआउट मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा। हालांकि, फीफा विश्व कप के बाद उन्होंने सऊदी अरब के कल्ब अल नस्र के साथ करार किया है। खबरों के अनुसार इस क्लब के साथ करार से उन्हें 200 मिलियन यूरो से ज्यादा रकम मिली है। रोनाल्डो ने अब तक अल नस्र के लिए कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन वह जल्द ही अपने नए क्लब के साथ करार करने के लिए तैयार हैं। रोनाल्डो ने जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि हर बार वर्कआउट इस तरह से करें कि उसका असर दिखे। खबरों के अनुसार रोनाल्डो 22 जनवरी को अल नस्र के लिए पहला मैच खेल सकते हैं।सऊदी अरब की लीग के नियमों के अनुसार एक टीम अधिकतर आठ विदेशी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है। इसी वजह से अल नस्र ने अबूबकर के साथ अपना अनुबंध समाप्त कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अन नस्र और अबूबकर ने आपसी सहमति से अपना करार खत्म किया है और अब 30 साल के अबूबकर मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेल सकते हैं। हालांकि, आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है।रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते समय गुस्से में एक फैन का मोबाइल तोड़ दिया था। इस मामले में फीफा ने उन पर कार्रवाई करते हुए दो मैच का बैन लगाया था। रोनाल्डो इनमें से एक मैच का बैन पूरा कर चुके हैं और अभी उन्हें एक और मैच में टीम से बाहर रहना होगा। इसके बाद वह अल नस्र के लिख खेल सकेंगे। ऐसे में रोनाल्डो के 22 जनवरी को पहला मैच खेलने की संभावना है।