जशपुर
रामनवमी शोभा यात्रा के मद्देनज़र यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन किए जाने हेतु रूट चार्ट
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 30.03.2023 को रामनवमी त्यौहार मनाया जाएगा। इस अवसर पर जशपुर शहर के आसपास के विभिन्न गांवों से श्रद्धालुओं द्वारा धार्मिक शोभा यात्रा निकालकर बस स्टैंड, कव्वाली मैदान एवं महाराजा चौक में एकत्रित होना है इस दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन किए जाने हेतु रूट चार्ट तैयार किया गया है।
शोभा यात्रा बजरंगबली मंदिर से शुरुआत होकर स्वीट पैलेस होते हुए बिरसा मुंडा चौक तक जाएगी, उसके बाद कृष्णा राय के घर के सामने वाले रास्ता में होते हुए बनिया टोली वाले रास्ते से होते हुए महाराजा चौक तक आएगी, फिर काली मंदिर बालाजी मंदिर शिव मंदिर (रणजीता तिराहा) वाले मार्ग में होते हुए भागलपुर तिराहा उसके पश्चात बीटीआई मैदान में आकर शोभायात्रा समाप्त होगी।