सेजेस के छात्रों का हुआ विद्यार्थी विज्ञान मंथन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन
आत्मानंद स्कूल उत्कृष्ट योजना के तहत संचालित अरुंधति देवी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग के कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों रिद्धिमा शर्मा,पिता श्री मनोज शर्मा और सौम्य चंद्राकर,पिता श्री प्रेम प्रकाश चन्द्राकर ने “विद्यार्थी विज्ञान मंथन ” नामक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयनित 20 विद्यार्थियों में अपनी जगह बना कर विद्यालय एवं नगर को गौरवान्वित किया है।प्राचार्य हरीश शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि “विद्यार्थी विज्ञान मंथन “गणित एवं विज्ञान विषय में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय स्तर की एक प्रतिभा खोज चयन परीक्षा है जो संपूर्ण राष्ट्र में विद्यालय स्तर पर होती है, जिसमे प्रत्येक राज्य से चयनित टॉप 20 विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर परीक्षा के अगले लेवल में जाने का मौका मिलता है|राज्य स्तर की परीक्षा में प्रत्येक कक्षा से प्रथम २ विद्यार्थियों का चयन अखिल भारतीय स्तर के लिए होगा|जिनमे सफल विद्यार्थिओं को “भास्कराचार्य छात्रवृत्ति” एवं भारत के शीर्षस्थ संस्थानों में १५ दिवसीय आवासीय कैंप में भाग लेने का मौका मिलेगा । उन्होंने इस परीक्षा के मेंटर श्रीमती सोनिया श्रीधर एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओ के कुशल मार्गदर्शन के लिए उन्हें भी शुभकामनाएं दी है।उप प्राचार्य आकाश विश्वास, प्रधान पाठिका शिनिबिनु मैथ्यू, व्याख्याता गौरव वर्मा, युवराज मिश्रा आदि ने भी दोनों बच्चों को सफलता की बधाई दी है।