शिव सेना पार्टी के नितिन भांडेकर ने कांग्रेस विधायक के पुत्र के निधन पर शोक जताया।
खैरागढ़। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में शिवसेना से समर्थन प्राप्त प्रत्यासी नितिन कुमार भांडेकर ने खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के पुत्र प्रवीण वर्मा के निधन पर फेसबुक पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
भांडेकर ने कहा कि खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा के सुपुत्र प्रवीण वर्मा के निधन का दुःखद समाचार मिला है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोकाकुल परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की क्षमता दें।
मृतक प्रवीण वर्मा
नवीन जिला खैरागढ़ -छुईखदान – गंडई के खैरागढ़ विधानसभा के विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा जी के पुत्र प्रवीण वर्मा का असमय निधन का समाचार अत्यन्त ही पीड़ादायी है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोकमय परिजनों को इस आघात को सहन करने का आत्मबल प्रदान करें।