गरियाबंद
मोटरसाईकिल में लाश पर … सामने आई हैरान करने वाली तस्वीर
मानवता को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। मामला
गरियाबंद जिलान्तर्गत मैनपुर विकासखंड क्षेत्र का है जहाँ
जहरीले सांप के काटने के बाद एक मासूम, समय पर ईलाज नहीं मिलने से असमय काल के गाल में समा गया।
इससे भी दुखद यह कि मासूम की लाश को गांव तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण पिता और परिजनों ने बाइक के सहारे रोते बिलखते घर पहुंचाया। ग्राम तेन्दुछापर तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण भूतबेड़ा मुख्य सड़क तक शव मुक्तांजलि वाहन से पहुंचाया।