पूरी-अजमेर एक्सप्रेस के एसी कोच से छह किलो गांजा बरामद, बाजार में कीमत 3 लाख
पूरी-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से आबूरोड़ रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में पड़े एक बैग से 6 किलो गांजा मिला है। जीआरपीट की टीम ने गांजा जब्त कर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सिरोही जिले के आबूरोड रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम ने पूरी-अजमेर एक्सप्रेस के एसी कोच में लावारिस हालत में मिले बैग से 6 किलो गांजा जब्त किया है। बाजार में गांजे की कीमत 3 लाख रुपए है। इसे लेकर जीआरपी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
आबूरोड रेलवे पुलिस थाने के अधिकारी मनोज कुमार चौहान ने बताया कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पूरी-अजमेर एक्सप्रेस के आबूरोड़ पहुंचने पर ऑन ड्यूटी सीटीआई ने बताया की ट्रेन के कोच बी-6 में एक बैंग लावारिस हालत में मिला है।
जिसे प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे जीआरपीकर्मियों द्वारा इसकी तलाशी ली गई तो उसमें तीन पैकेट्स में 6 किलोग्राम गांजा मिला। आवश्यक कारवाई के बाद गांजे को जब्त कर लिया गया। इसकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए बताई गई है। मामले की जांच मारवाड़ जंक्शन थानाधिकारी प्रहलादराम को सौंपी गई है। कारवाई में हेड कांस्टेबल तेजबहादुर सिंह और कांस्टेबल पहाड़ सिंह शामिल रहे।