समर कैम्प में बच्चों के बीच स्केटिंग की धूम…बच्चों में दिख रहा स्केटिंग का रोमांच
गर्मी आते ही बच्चों के बीच खेलों में दिलचस्पी बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखकर इस बार लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रबंधन कुनकुरी ने समर कैंप में बच्चों के लिए रोलर स्केटिंग की व्यवस्था दी है। जिसके लिए बाकायदा कैम्पियन स्कूल भोपाल से कोच बुलाया गया है। अपोस्तोलिक खेल परिसर में स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड पर यह समर कैम्प चल रहा है। जिसमें प्रतिदिन लगभग 200 बच्चे शामिल हो रहे हैं। बच्चों में इन दिनों स्केटिंग के प्रति क्रेज अधिक दिख रहा है।
कैम्पियन स्कूल भोपाल से आये स्केटिंग कोच संजय मिश्रा ने बताया कि समर वेकेशन में बच्चों का रुझान स्पोर्टस की ओर अधिक रहता है। लोयोला स्कूल के प्राचार्य फादर रवि लकड़ा की पहल पर हम 15 दिन के लिए यहाँ स्केटिंग क्लास देने आए हैं। जो 16 मार्च से शुरू है और 30 मार्च तक चलेगा। हमारे साथ कैम्पियन स्कूल के 3 बच्चे स्वाति चावड़ा, ऋषिका चावड़ा और संभव मिश्रा भी आए हैं ये सभी बच्चे नेशनल खेल चुके हैं जो यहाँ के बच्चों को गाईड कर रहे हैं। यहाँ समर कैंप में 4 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चे स्केटिंग सीखने आ रहे हैं। सुबह 6:30 से 9:30 तथा शाम 4 बजे से 7 बजे तक 2 पाली में कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। लगभग 200 छोटे-बड़े बच्चे स्केटिंग ग्राउंड पर आ रहे हैं। इन सभी बच्चों को स्केटिंग की बेसिक जानकारी के साथ-साथ स्किल्स भी सिखाये जा रहे हैं जिसे बच्चे बहुत जल्द सीख रहे हैं।
इस समर कैंप में प्राचार्य रवि लकड़ा समेत उप-प्राचार्य फादर सिरिल मिंज, ग्रेगोरी एक्का, जॉर्ज पन्ना, चितरंजन सिंह, राजेन्द्र केरकेट्टा, जूरा टोपनो का विशेष सहयोग मिल रहा है।
“मैं रोजाना स्केटिंग सीखने 15 किलोमीटर दूर से आ रहा हूं। यहां बहुत मजा भी आ रहा है। जिस तरीके से सीखाया जा रहा है वह बहुत ही आसान है। मुझे यहां बहुत अच्छा लग रहा है।”
अलतमस अयान खान, प्रतिभागी
“लोयोला स्कूल द्वारा आयोजित समर कैंप काफी सराहनीय है। यहाँ सुबह से ही नन्हे बच्चे स्केटिंग सीखने आ रहे हैं। इन बच्चों में गजब का उत्साह है। यहां बच्चों को भेजकर बहुत अच्छा लग रहा है। इससे बच्चों में नई ऊर्जा आएगी।”
तरुण गुप्ता, अभिभावक
“स्केटिंग के प्रति बच्चों में रुचि बढ़ रही है। मैं देख रहा हूं कि छोटे-छोटे बच्चे स्केटिंग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आने वाले समय में हम स्केटिंग को लेकर बच्चों के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म देने की कोशिश करेंगे।”
फादर रवि लकड़ा, प्राचार्य लोयोला