छत्तीसगढ़

छ्त्तीसगढ़ में आज से शुरू होगा सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण: इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी, CM भूपेश ने किया था ऐलान

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल लगातार नई पहल कर रहे हैं। इसी क्रम में आज 1 अप्रैल से राज्य में प्रदेशव्यापी सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का कार्य शुरू होगा। मुख्यमंत्री रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में हरी झंडी दिखाकर प्रगणक दलों को सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य के लिए रवाना करेंगे। छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 को लेकर राज्य शासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। शासन की ओर से इस कार्य के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को नोडल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश भी कलेक्टरों को जारी कर दिए हैं। सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का उद्देश्य पिछले सालों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनसामान्य के जीवन स्तर पर पड़े प्रभाव का आंकलन कर, प्राप्त डाटा का भविष्य में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और नई योजनाओं के निर्माण के लिए उपयोग किया जाएगा।

जिलों के कलेक्टर बने नोडल अधिकारी
छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के लिए सभी जिलों के कलेक्टर को अपने-अपने जिले का नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिले में निवासरत ग्रामीण परिवारों को सर्वेक्षण कार्य 30 अप्रैल 2023 तक पूरा किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में सर्वे कार्य के लिए एक प्रगणक दल का गठन किया गया है, जिसमें एक पुरुष एवं एक महिला सदस्य को शामिल किया गया है। ऐसी ग्राम पंचायत जहां परिवारों की संख्या अधिक है, वहां एक से अधिक प्रगणक दल सर्वेक्षण कार्य के लिए नियुक्त किए गए हैं। प्रगणक दलों के कार्यो की मॉनिटरिंग एवं उनको जरूरी सहयोग के लिए सुपरवाइजर भी नियुक्त किए गए हैं।

Ranchi One Way (1)
Raipur 10- (2)
previous arrow
next arrow

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश के मुताबिक इस कार्य के समन्वय, क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण एवं संचालन के लिए संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग गौरव सिंह को नोडल अधिकारी और अपर विकास आयुक्त वीपी तिर्की एवं उप संचालक पंचायत दिनेश अग्रवाल को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी मिली है। राज्य स्तर पर शासन से सम्बंधित कार्यो के निष्पादन के लिए संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अशोक चौबे को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page