बोर्ड परीक्षा 2023 में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी, जिला जशपुर (छ.ग.) के द्वारा मिशन 40 डेज के संबंध में दिनांक 03.01.2023 को जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर के सभाकक्ष में बैठक आहूत किया गया।
बैठक में जिले के हाई / हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यों को परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए शिक्षा विभाग की रणनीति से अवगत कराया गया। जिले के समस्त प्राचार्यों को ब्लू प्रिंट के माध्यम से अपने विद्यालय के कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के छात्रों को लिख-लिखकर अभ्यास कराने, विद्यालय में कमजोर प्रदर्शन करने वाले कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के छात्रों का नामवार सूची तैयार करने एवं मेरिट में आने की संभावना वाले कम से कम 02 छात्रों का नाम अपने टेबल में रखने को कहा गया है तथा कमजोर छात्रों पर विशेष फोकस करने हेतु निर्देशित किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग का लिपिक निलंबित, नियम विरुद्ध दवाई, उपकरण खरीदी में 50 लाख की अनियमिता मिली,
उक्त निर्देशों की मानीटरिंग एवं समीक्षा विकासखण्डवार प्राचार्यों की बैठक दिनांक 09.01.2023 से आयोजित कर की जावेगी एवं विद्यालयवार आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जायेगें। उक्त बैठक में श्रीमती सरोज खलखो, सहायक संचालक, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जशपुर, विनोद कुमार गुप्ता, प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर सहित समस्त प्राचार्यगण, सर्व हाई / हायर सेकेण्डरी विद्यालय के प्राचार्यगण, सर्व विकासखण्ड स्त्रोत समन्यक सर्व विकासखण्ड स्त्रोत व्यक्ति, शिक्षा विभाग के प्रमुख एवं जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यालय के परीक्षा शाखा प्रभारी लालमन साय उपस्थित रहे। मिशन 40 डेज कार्यक्रम के संचालक रवि मित्तल, कलेक्टर, जिला जशपुर (छ.ग.) एवं जितेन्द्र यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, जशपुर (छ.ग.) के विशेष मार्गदर्शन में किया जा रहा है।