क्या हेमेंत सोरेन बचा पाएंगे अपनी कुर्सी झारखंड के चुनाव नतीजे कर देंगे फैसला
जशपुरनगर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं यूनिसेफ का साक्षा कार्यक्रम गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष योगाभ्यास परियोजना के अन्तर्गत 05 दिवसीय विशेष योगभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 से 26 नवम्बर 2024 तक वशिष्ट कम्यूनिटी हॉल जशपुर में आयोजित किया गया है। इसी कड़ी में आज अध्यक्ष नगर पालिका परिषद राधेश्यामराम भगत, उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, पार्षद नीतू गुप्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं उप संचालक समाज कल्याण टी. पी. भावे की उपस्थिति में प्रशिक्षण के प्रथम दिवस सम्पन्न हुआ।
महाराष्ट्र चुनाव नतीजे- रुझानों में भाजपा का स्ट्राइक रेट 83%:पार्टी 149 सीट पर लड़ी, 124 पर आगे
महाराष्ट्र चुनाव नतीजे- रुझानों में भाजपा का स्ट्राइक रेट 83%:पार्टी 149 सीट पर लड़ी, 124 पर आगे
कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में आयोजित गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम के तहत् जिले में मातृ मृत्यु दर तथा शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के 50 चिन्हाकित पाट क्षेत्र में संचालित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरो में कार्यरत ए.एन.एम, सी.एच.ओ. एवं योग मित्रों को प्रशिक्षण छ.ग. योग आयोग रायपुर से आये नोडल अधिकारी रविकांत कुम्भकार, योग समन्वयक श्रीमती ज्योति साहू, योग प्रशिक्षक श्रीमती रश्मि पटेल एवं जिला समन्वयक श्री अशोक कुमार यादव द्वारा दिया जा रहा है।
CM साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई
प्रशिक्षण के दौरान गर्भवती माताओं के लिए निर्धारित एवं लाभकारी सुक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम, नाणीशोधन व्यायाम, मेडिटेशन, मार्जरी आसन एवं बालआसन का प्रदर्शन सह अनुकरण कराया गया। साथ ही उक्त आसनो के लाभ को बताया गया तथा अपने-अपने क्षेत्र के चिन्हाकित गर्भधात्री माताओं को उक्त व्यायाम आसन एवं यौगिक क्रियाये शैनेः-शैनेः एवं प्रसन्नता से कराने के लिए प्रशिक्षित किया गया। ताकि वे सामान्य रुप से स्वास्थ्य शिशु को सुरक्षित जन्म दे सके ।
दसवें राउंड तक भाजपा ने बनाई बढ़त