*प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा क़े अध्यक्ष शकील अहमद ने दी ईद-मिलादुन्नबी की मुबारकबाद, प्रदेश में अमन-शांति और लोगों की खुशहाली की कामना की*
ब्यूरो रायगढ
ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा क़े अध्यक्ष शकील अहमद ने प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है.
इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन क़े अवसर पर उन्होंने कहा कि “पैगम्बर साहब के जन्मदिवस ईद-मिलादुन्नबी के पवित्र मौके पर मैं देश-दुनिया प्रदेश में अमन-शांति और लोगों की खुशहाली की कामना करता हूं और सभी प्रदेशवासियों को ईद-मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देता हूँ.उनके संदशों ने लाखों लोगों के विचारों और जीवन मूल्यों पर अभूतपूर्व प्रभाव डाला।
उन्होंने भाईचारे की भावना को जिंदा रखने की भी अपील की है.
प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा क़े अध्यक्ष शकील अहमद ने इस दिन सभी से कहा कि करुणा और भाईचारा कायम रखें. सभी लोग स्वस्थ और खुश रहें. दयालुता और भाईचारे की भावना सभी का मार्गदर्शन कर सकती है.हजरत साहब दुनिया में अमन और भाईचारे का संदेश लेकर आए।हजरत साहब के संदेश खुशहाल समाज बनाने की दिशा में हमेशा मार्गदर्शन करते रहेंगे.