अंगारमोती माता मंदिर पहुंचे पं. धीरेंद्र शास कड़ी सुरक्षा के बीच की पूजा-अर्चना लगाए मां के जयकारे
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक मर्डर के बाद उपजे लोहारीडीह कांड को लेकर राज्य सरकार ने SIT जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है। एडिशनल एसपी पंकज पटेल SIT का नेतृत्व करेंगे।
चरित्र शंका के चलते पत्नी को मार डाल बेहोश होते तक पीटा फिर डंडे से सिर-चेहरे पर किया वार
मिली जानकारी के मुताबिक, कवर्धा के लोहारीडीह कांड पर राज्य सरकार ने SIT का गठन कर दिया है। लोहारीडीह में हुए हत्याकांड की गहन जांच के लिए राज्य सरकार ने (विशेष जांच टीम बन दी है। एडिशनल एसपी पंकज पटेल के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम इस मामले की बारीकी से जांच करेगी। इस टीम के गठन के साथ ही मामले की न्यायिक जांच भी जारी है, जिसकी रिपोर्ट 20 नवंबर तक प्रस्तुत की जाएगी।
एमपी के थानों में मंदिर निर्माण पर रोक हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा सवाल- किसके आदेश पर बन रहे
ग्रामीण ने गिरफ्तार लोगों में से कुछ को निर्दोष बताया है
उल्लेखनीय है कि, उधर इस मामले में लोहारीडीह के ग्रामीणों ने राजनांदगांव रेंज के IG दीपक झा से मुलाकात कर कई लोगों के निर्दोष होने का दावा किया है। ग्रामीणों के अनुसार, हत्याकांड में 167 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी, जिनमें से 69 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं। जबकि एक आरोपी प्रशांत साहू की जेल में मौत हो चुकी है। ग्रामीणों ने कुछ गिरफ्तार लोगों के निर्दोष होने की बात कही है। जिसके चलते मुख्यमंत्री के निर्देश पर SIT का गठन किया गया है।
रेप-मर्डर केस 87 दिन बाद आरोप तय आरोपी संजय बोला- ममता सरकार मुझे फंसा रही
SIT ने शुरू की गोपनीय तरीके से जांच
SIT अब मामले की गुप्त तरीके से जांच कर रही है। जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि, घटना के समय सभी 167 आरोपी वास्तव में मौके पर मौजूद थे या नहीं। इसके लिए मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) समेत अन्य साक्ष्यों का अध्ययन किया जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट का सवाल- पटाखे क्यों चले सरकार-पुलिस एक हफ्ते में बताए- बैन क्यों नहीं रहा