मुजफ्फरनगर के मीरापुर में हंगामा पुलिस पर पथराव फोर्स तैनात
मीरापुर ,उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर हंमामे हो गया। पुलिस पर पथराव किया गया है। समाजवादी पार्टी ने मीरापुर विधानसभा में पुलिस पर मतदाताओं से अभद्रता करने, वोट डालने से रोके जाने का आरोप लगाया है।
सुबह नौ बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के मुताबिक, मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा 13.59 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, सबसे कम गाजियाबाद सीट पर 5.36 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।
मतदान के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक तैयारियां की हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करीब 34.35 लाख मतदाता 90 प्रत्याशियों की किस्मत का निर्णय करेंगे। इनमें 11 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।
उपचुनाव में भाजपा आठ व उसकी सहयोगी रालोद एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। वहीं सपा, कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में है। बसपा भी इस उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर ताल ठोक रही है। मतगणना 23 नवंबर शनिवार को होगी। मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र मतदान के लिए मान्य होंगे।
मुजफ्फरनगर के मीरापुर में काकरोली में बस स्टैंड के पास पुलिस टीम पर छतों से पथराव किया गया। इससे पूर्व किसान इंटर कॉलेज मैं मतदान को पहुंचे लोगों का आरोप था कि उन्हें मतदान से रोका गया। आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज होने के बावजूद वोट डालने नहीं दिया गया। आक्रोशित लोगों ने बस स्टैंड पर भी इसकी चर्चा की, जिस पर लोगों ने आक्रोश जताया।
इसके कुछ देर बाद पुलिस फोर्स बस स्टैंड के समीप से गुजरी तो पथराव किया गया। जिस क्षेत्र से पथराव हुआ है वह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। पथराव में सिपाही विक्रांत घायल हुए हैं। उनके हाथ में चोट लगी है। वहीं थाना प्रभारी राजीव शर्मा और कांस्टेबल शैलेंद्र भाटी को भी मामूली चोट लगी है।