अनुराग कश्यप और कल्कि की कहानी है बहुत ही रोमांचक, बिन ब्याही मां बनकर बटोरी खूब सुर्खियां
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सी एक्ट्रेस हैं, जिनका शादी के बाद तलाक हुआ है और वह अपने पार्टनर्स से अलग रहती हैं। शादी के बाद तलाक बहुत आम बात हैं, लेकिन बिन ब्याही मां बनने वाली एक्ट्रेसेस आज भी कम देखने को मिलती हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर हमेशा चर्चा में रही हैं। यही नहीं, उनकी लाईफ में काफी उथल पुथल भी रहा हैं। आज कल्कि कोचलिन का जन्मदिन है, इस मौके पर हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं।कल्कि के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप से हुई थी। इस शादी के पीछे की कहानी भी कम लोकप्रिय नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘देव डी’ की शूटिंग के दौरान कल्कि और अनुराग कश्यप के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। आपको बता दें कि फिल्म ‘देव डी’ में कल्कि एक्ट्रेस थीं वहीं, अनुराग फिल्म के डायरेक्टर थे। गौरतलब है कि कुछ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2011 में कल्कि और अनुराग ने शादी कर ली थी। कल्कि अनुराग से 14 साल छोटी थीं। शादी के वक्त उनकी उम्र महज 25 साल थी तो वहीं अनुराग की उम्र 39 साल थी। हालांकि, शादी के कुछ सालों के बाद ही यानी 2013 में आपसी मतभेद के चलते कल्कि और अनुराग एक दूसरे से अलग रहने लगे थे। वहीं, साल 2015 में इन्होंने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया था। इस तरह ना सिर्फ इनकी शादी बल्कि चार साल में ही तलाक भी काफी चौंकाने वाला था। कल्कि ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में फिल्म देव डी से की थी। उन्हें इस फिल्म के लिए फिल्म फेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवार्ड से भी नवाजा गया था। उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई मल्टी स्टारर फिल्मों में काम किया। साल 2014 में फिल्म मार्गरीटा-विद द स्ट्रॉ ने टेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब जीता। यह पहली बार था जब किसी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रीनिंग टेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में हुई हो। अनुराग से अलग होने के बाद कल्कि ने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग को डेट किया और वह उनके साथ रिलेशनशिप में भी थी, इस दौरान वह प्रेग्नेंट भी हो गई थी। शादी से पहले कल्कि की प्रेग्नेंसी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। आपको बता दें कि कल्कि को फ्रेंच के अलावा हिंदी, इंग्लिश और तमिल भाषाएं बहुत अच्छे से आती हैं।