संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के विद्यार्थियों ने किया शैक्षिक भ्रमण
जशपुर नगर
संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के कक्षा 9 वीं के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सिटी कोतवाली, सोगडा का चाय बागान, लावा नदी पर बना एनीकट और सोगडा डैम का शैक्षिक भ्रमण किया। सोगड़ा के चाय बगान में विद्यार्थियों ने चाय के उत्पादन से जुड़ी क्रिया-विधी समझी। चाय बागान के बाद विद्यार्थी लावा नदी पर बने एनीकट पहुंचे। जहां जशपुर जिले में होने वाले पानी की सप्लाई वाले एनीकट का अवलोकन किया। विद्यार्थियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी भ्रमण किया । पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने स्वयं की लिखी कविता के माध्यम से बताया कि बतायाकी जीवन में आने वाली चुनौतियों से घबराना नहीं है बल्कि उसे एंजाय करना है क्योंकि अंधकार के बाद सुबह तो होती है ।
उन्होंने विद्यार्थियों को स्ट्रेटजी के साथ पढ़ाई करने को कहा। बिना स्ट्रेटजी के किसी कार्य में सफलता नहीं मिलती है । हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क मे अंतर बताकर उन्होंने स्मार्ट वर्क से कार्य करने को प्रेरित किया। नशे के दुष्परिणाम के कई उदाहरण उन्होने दिए और भविष्य में नशे से दूर रहने की सलाह दी। उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ उन्होंने विद्यार्थियों को विदा किया । अंत में छात्र-छात्राएं सिटी कोतवाली पहुंचे। थाना प्रभारी आनंद श्रीवास्तव ने कोतवाली की कार्यप्रणाली की बच्चों को जानकारी दी और अवलोकन कराया। वहां से बच्चे गणेश पंडाल का भ्रमण करते हुए संस्थान में वापस लौटे । बच्चों के इस शैक्षणिक भ्रमण का श्रेय संकल्प की शिक्षिका सीमा गुप्ता को जाता है जिनके पहल से यह कार्यक्रम आयोजित हो सका । भ्रमण में संकल्प की शिक्षिका श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव, श्रीमती ममता सिन्हा, श्रीमती सीमा गुप्ता एवं शिक्षक डी.के. ग्वाला साथ रहे।