शास.कालेज मनोरा में पहली बार वोट देने वाले छात्र – छात्राओं का किया गया अभिनंदन
मनोरा
शासकीय नवीन महाविद्यालय मनोरा में स्वीप और एनएनएस टीम के द्वारा कैम्पस अम्बेसडर कु.आस्था सिंह (बीएससी अंतिम) के नेतृत्व में अपने वादे के अनुसार गत मतदान दिवस छग विस निर्वाचन 17 नवम्बर को पहली बार मतदान करने वाले छात्र छात्राओं का अभिनंदन और धन्यवाद समारोह आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि मतदाता जागरूकता हेतु जशप्रण के तहत कैम्पस में विभिन्न कार्यक्रम समय समय पर लगातार आयोजित किये गये थे। इसी क्रम में चुनाव तिथि से पूर्व सभी को मतदान करने के लिए प्रण कराकर टाफी खिलाई गयी थी और मतदान पश्चात फिर अमिट स्याही देखकर फिर से टाफी खिलाने का वादा किया गया था।कार्यक्रम में आज कैंपस अम्बेसडर आस्था सिंह ने सभी छात्रों का अभिनंदन और धन्यवाद करते हुए सभी को टाफी खिलाई,साथ ही स्टेशनरी भी बांटा और हर बार मतदान में शामिल होते हुए लोकतंत्र के सशक्तिकरण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। कुछ छात्र मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं होने के कारण वोट नहीं कर पाये उन्हें अपने स्थानीय बीएलओ से संपर्क करने का निर्देश दिया गया। पहली बार वोट देने का अनुभव बहुत से छात्रों ने बांटा और “लोकतंत्र को मजबूत बनाना है ,हर बार वोट करना है” का नारा बुलंद किया।स्वीप प्रभारी अधिकारी विकास कु.लकड़ा ने सभी कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करने के लिए महाविद्यालय के एनएनएस टीम ,स्वीप टीम,छात्र-छात्राओं और समस्त स्टाफ का आभार जताया। कार्यक्रम में सभी छात्र और स्टाफ शामिल थे।